गनपत सहाय पीजी कालेज में प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत, कैंपस के जरिए दी जाएगी नौकरी
सुल्तानपुर। गनपत सहाय महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेई बिलासपुर छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय के सहयोग से बीएएमएस, नर्सिंग एवं हास्पिटैलिटी कोर्स शुरू होगा। स्मार्ट कार्ड के जरिए विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी और एसएमएस से अभिभावकों को सूचना मिलेगी। ग़रीब विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय में आईएएस, पीसीएस व नेट की तैयारी कराई जाएगी। बहुराष्ट्रीय कंपनियां को आमंत्रित कर कैंपस सिलेक्शन के जरिए विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कराया जाएगा। गूगल ऐप के जरिए आनलाइन प्लेटफार्म भी उपलब्ध होगा। मेडिकल कैंप और फैकेल्टी एक्सचेंज होंगी अतिरिक्त सुविधाएं विद्यार्थियों को प्राप्त होगी। नवागत प्राचार्य प्रो. डॉ अंग्रेज सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दिया। नयी शिक्षा नीत 2020 के अनुपालन मे राज्य या राज्य के बाहर के विश्वविद्यालयो से एमओयू साझा किए जाएंगे। इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ कुलपति से वार्ता की गई। शीघ्र ही कम से कम 100 बेड का हॉस्पिटल नसिंग एवं बी0ए0एम0एस0 का कोर्स इस महा विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि होगी जो आने वाले समय में किसी भी आपदा या महामारी से निपटने में मदद करेगा।
Tags
शिक्षा समाचार