डीएम से सीएम तक पहुंचा मामला, विधायक को भी नही सुन रहे हैं अधिकारी
सुल्तानपुर। भदैंया विकास खंड के गोपालपुर और पन्नाटिकरी का मामला डीएम से सीएम तक पहुंच गया है। जहां पर पंचायत सचिव और प्रधान की रार से ग्रामीणो को कोई काम नही मिल रहा है। मनरेगा मजदूरो की दीवाली बिना रोशनी व मिठाई के बीत गयी तो नाली खडंजे भी रिपेयरिग की राह देख रहे है। सचिव शारदा देवी कहती है कि पन्ना टिकरी मे प्रधान स्कूल का फर्जी बिल भुगतान कराने को अडे है। मै फर्जी व पुराने कामो का भुगतान नही करूगी। स्कूल का वायरिंग का काम शिक्षा विभाग द्वारा हुआ है उसका प्रधान दोबारा भुगतान चाहते है। वही गोपालपुर मे भी सचिव शारदा देवी व प्रधान के बीच तनीतना है। जिसकी शिकायत डीएम से सीएम तक हो चुकी है। विधायक भी मामले को लेकर अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायतो की समस्या से अवगत कराऐ है। लेकिन अधिकारी किसी दबाव मे सचिव के मामले पर हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
Tags
विविध समाचार