विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

हायर सेकंडरी कुड़ारी से इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन

हायर सेकंडरी कुड़ारी से इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासन के निर्देशानुसार देश की समृद्धि एवं विकास के लिए भावी वैज्ञानिक तैयार करने हेतु इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सत्र 2021-22 का शुभारंभ दिनांक 24 नवंबर 2022 को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट के सभागार में बालाघाट नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में, नगरपालिका परिषद बालाघाट के पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट विवेक कुमार, समीर जैसवाल पार्षद, श्वेता जैन पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी जिला बालाघाट अश्विनी कुमार उपाध्याय के मुख्य मार्गदर्शन एवं संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्जवलन किया गया।स्वागत के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में 03 जिलों बालाघाट, मंडला तथा सिवनी के 82 प्रादर्श लेकर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने मार्गदर्शी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आए है। इनमें से 10 प्रतिशत चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।बालाघाट में आयोजित उक्त दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शास.उच्च.माध्य.विद्यालय -कुड़ारी से कक्षा 10 वीं की  प्रतिभागी छात्राएं कु.नीलिमा उइके एवं शिफ़त खान द्वारा दिए गए इंस्पायर आइडिया के आधार पर दोनो छात्राओं के विज्ञान प्रादर्श निर्माण एवं व्यय हेतु दस-दस हजार रू.की राशि प्रदान की गई थी। मार्गदर्शी शिक्षक देवेंद्र ठाकुर, विज्ञान शिक्षिका सुष्मिता ग्वालिया एवं मोहिनी बकोड़े के मार्गदर्शन में प्रदर्शनी में प्रस्तुत करने हेतु दोनो विज्ञान मॉडल तैयार कराए गए थे। छात्रा कु. नीलिमा उईके प्रदर्शित विज्ञान मॉडल घरों में उपयोग होने वाले साबुन को घुलकर बहने से बचाने तथा व्यर्थ बहते साबुन के पानी को एकत्रित कर पुनः उपयोग कर पाने की युक्ति पर बनाया गया है। इस मॉडल से एकत्रित वेस्टेज सोप वाटर को टॉयलेट क्लीनर कार वाश लिक्विड एवं हैंडवाश के रूप में पुनः उपयोग योग्य बनाकर अतिरिक्त खर्च की बचत की जा सकती है। छात्रा शिफ़त खान द्वारा बनाया गया मॉडल, यात्री बस में  वृद्धों व नि:शक्तजनों को बस के गेट पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाने एवं बस की सीट के पीछे के भाग पर एक फोल्डिंग सीट लगाने के आइडिया पर आधारित है। सीट के पीछे छोटे बच्चों के लिए,फोल्डिंग सीट पर बैठाने की सुविधा को जोड़ देने से बच्चों को गोद में लेकर यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को बोझ से राहत मिल पाएगी। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 25 नवम्बर को किया गया। समापन समारोह मे रेखा बिसेन, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट के मुख्य आतिथ्य, भारती सुरजीतसिंह ठाकुर अध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट की अध्यक्षता, मौसम हरिनखेडे एवं योगिता बोपचे पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य में तथा जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय, निर्णायक मंडल के नितिन रतुरी सिनियर एसोसिएटस, अहमदाबाद,द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इंस्पायर अवार्ड चयन समिति द्वारा बालाघाट,मंडला तथा सिवनी जिले से प्रदर्शित कुल 82 में से 8 मॉडल को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन हेतु चयनित किया गया है। जिस में हा.से.स्कूल-कुड़ारी से दोनों मॉडल के प्रदेश स्तर हेतु चयनित होने पर संकुल प्राचार्य श्री संतोष राय द्वारा दोनों छात्राओं एवं मार्गदर्शी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गई।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال