विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

सेवार्थ महिला बाल कल्याण योजना सेमिनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ

सेवार्थ महिला बाल कल्याण योजना सेमिनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ

केएमबी अजय डेहरिया

छिंदवाड़ा। सेवार्थ महिला बाल कल्याण योजना संजू ढाबा परासिया रोड छिंदवाड़ा मैं सेमिनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस योजना के सभी योजना सखी सम्मान समारोह के साथ-साथ दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समस्त योजना सखी उपस्थित रहे जिसमें महिला एवं बाल कल्याण योजना द्वारा  सभी योजना  सखी को कार्यक्रम में आमंत्रित कर अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया आने वाले दिनों में कार्यो की गति को तीव्र प्रदान करने के लिए कुछ समझाइश भी दी गई                  सभी योजना साथियों को शिक्षा के प्रचार-प्रसार दहेज प्रथा बाल मजदूरी बाल विवाह  पोषण अभियान प्रोड शिक्षा जागरूकता नशा मुक्ति आदि से संबंधित विचारों से रूबरू कराया गया तथा  इन्हीं सभी कार्यों को करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया देश के सभी राज्य एवं सभी केद्र शासित प्रदेशों में संचालित योजना एवं योजना सखी कार्यक्रम से प्रेरित होकर छिंदवाड़ा जिले में भी महिला एवं बाल कल्याण सेवा संस्था द्वारा योजना सखियों को महिलाओं के उत्थान एवं जागरूकता के लिए नियुक्त किया गया सभी योजना सखी  व्यवस्था का जायजा लेकर महिलाओं के संबंध में जानकारी कर रही है जिससे आने वाले समय में उन्हें प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्था को अवगत कराकर व्यवस्था को सुधारा जा सके। समाज सेवा के कार्य में अग्रसर योजना सखियां  छिंदवाड़ा जिले की सभी तहसील एवं सभी तहसील के प्रत्येक गांव में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिसके लिए संस्था की तरफ से उन्हें बधाई प्रेषित की गई और दीपावली मिलन समारोह की भी बधाई दी गई एवं कुछ अच्छी अच्छी योजना सखियों जो निरंतर कार्य कर रही है उन्हें अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया एवं  इस योजना मैं निरंतर कार्य कर रहे हैं संस्था से संबंधित सभी पदाधिकारी छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक की परियोजना अधिकारी मैडम एवं अजय डेहरिया जी एवं नवनीत शुक्ला जी दीपक सोनारे राकेश बरसिया पवन वर्मा सुनील पटेल संजू यादव यश सोनी रोशनी सूर्यवंशी मोना राजपूत सृष्टि पूजा डेहरिया  आनंदी देहरिया निशा वर्मा रानू वर्मा समेत समस्त योजना सखियां कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال