राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड में छिपकली मिलने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ब्रांड के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
प्रतापगढ़। विगत दिनों तंबाकू ब्रांड राजेश प्रधान के पैकेट में छिपकली के टुकड़े मिलने से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर तंबाकू ब्रांड राजेश प्रधान की जमकर किरकिरी हुई। छिपकली मिलने से राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। मालूम हो कि राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड प्रतापगढ़ जिले से निर्मित होता है जिसकी आसपास के जिलों में अच्छी खासी खपत है। इस मामले में ब्रांड के प्रोपराइटर राजेश कुमार जायसवाल चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के महुली चिलबिला बाजार निर्मित राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। सोशल मीडिया पर तंबाकू में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस मामले में राजेश प्रधान तंबाकू के प्रो. राजेश जायसवाल ने वीडियो में बयान दिया कि राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड की डुप्लीकेसी करने वालो की चाल है जिसका जल्द पर्दाफाश कर कानूनी कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी। राजेश जायसवाल ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी विरोधियों द्वारा राजेश प्रधान तंबाकू ब्रांड को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की गई थी। ग्राम बरिश्ता थाना लीलापुर निवासी राम आसरे पुत्र रामसुमेर ने अंतु थाने में लिखित तहरीर दी कि राजेश प्रधान तंबाकू के पाउच में मरी हुई छिपकली निकलने के मामले में विधिक कार्रवाई की जाय।
Tags
विविध समाचार