मुंशीगंज पुलिस व स्वाट टीम ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी, गौरीगंज। मुंशीगंज पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए बृहस्पतिवार को बड़ा खुलासा किया है। प्र0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थाना मुंशीगंज मय हमराही व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा स्वाट टीम प्रभारी अमेठी मय़ हमराही द्वारा तलाश, वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मुंशीगंज चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम दरपीपुर में झाड़ियों में बने एक खण्डहर मकान में अवैध असलहा बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना मुंशीगंज व एसओजी की संयुक्त टींम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पँहुचकर घेर कर अभिय़ुक्त अरुण कुमार मौर्या पुत्र गंगाराम मौर्य नि0 मुराइन का पुरवा मजरे हारीमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को समय़ करीब 06:50 सुबह में गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त मौके का फाय़दा उठा कर भाग गया।गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार मौर्या के कब्जे से 5 तमंचा 1 कारतूस 315 बोर, 1 तमंचा 2 कारतूस 12 बोर व 5 अर्ध निर्मित तमंचा के साथ 26 लोहे की रिपिट, 52 अदद लोहे की कील, 8 अदद स्प्रिंग, 8 लकड़ी के टुकड़े, 2 अदद रेती बड़ी, 1, रेती छोटी, 1 पंखा, 1 बैट्री, 2 पेंचकस, 3 लोहे का राड़, 05 अदद तमंचे पर लगाने की लोहे की पट्टी, 01 अदद सोल्डर, 1 हथौड़ी, 1 कुल्हाडी, 1 अदद निहाई, अवैध शस्त्र बनाने की भट्ठी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार मौर्या ने बताया कि भागने वाला अभियुक्त सुमित मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी सरेसर उत्तर गांव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी है तथा यह भी बताया कि मैं और सुमित मिश्रा अवैध तमंचा बनाते हैं। आगामी निकाय चुनाव में तमंचो की अधिक मांग होने के कारण हम लोग मिलकर इसी खण्डहर में तमंचा बना रहे थे।
Tags
अपराध समाचार