स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से सहमे अवैध पैथोलॉजी संचालक शटर गिराकर हुए रफूचक्कर
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। स्वास्थ्य महकमे की टीम द्वारा की गई छापेमारी से अवैध पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य महकमे की टीम डॉ राधा बल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टर आमिर अहमद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) व विजय कुमार वरिष्ठ सहायक के साथ अवैध पैथोलॉजी पर छापेमारी किया। स्वास्थ्य टीम ने बालाजी हॉस्पिटल सब्जी मंडी सुल्तानपुर का निरीक्षण किया जिसमें मरीज भर्ती थे परंतु कोई भी चिकित्सक व स्टाफ मौजूद नहीं मिला। ग्लोबल पैथोलॉजी, हिंद पैथोलॉजी धर्मपाल कंपलेक्स सब्जी मंडी सुल्तानपुर में पंजीकृत चिकित्सक नहीं था और न ही पंजीयन प्रमाण पत्र दिखाया गया डॉक्टर जूही पटेल, डॉक्टर शमा परवीन क्लीनिक धर्मपाल कंपलेक्स सब्जी मंडी सुल्तानपुर का टीम ने औचक निरीक्षण किया तो निरीक्षण के समय मौजूद स्टाफ द्वारा पंजीकरण का अभिलेख नहीं दिखाया गया और न ही स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत है, अनधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपरोक्त समस्त चिकित्सकों व पैथोलॉजी संचालकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अंदर पंजीयन अभिलेख व डिग्री प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह तो केवल एक बानगी है। जिला चिकित्सालय के सामने तमाम ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर है जिनका रजिस्ट्रेशन तो है लेकिन उनके यहां कोई भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की निगाह इन पर न जाने क्यों नहीं पड़ती है? अस्पताल गेट के सामने तमाम ऐसे डॉक्टर व पैथोलॉजी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं जो स्वास्थ्य विभाग की टीम देखते ही शटर गिराकर रफूचक्कर हो जाते हैं। स्वास्थ्य महकमा ऐसे अवैध पैथोलॉजी संचालकों एवं तथाकथित चिकित्सकों के खिलाफ कब कार्रवाई करता है बड़ा सवाल है।
Tags
विविध समाचार