तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल ने पट्टी के करैली में आदर्श पुलिस चौकी का किया उद्घाटन
प्रतापगढ़। जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत "करैली" में आदर्श पुलिस चौकी का फीता काटकर कप्तान सतपाल अंतिल द्वारा उद्घाटन किया गया।कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व आमजन को त्वरित व सुलभ पुलिस सहायता में आदर्श पुलिस चौकी सहायक होगी। पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण से कप्तान सतपाल अंतिल ने फीता काटकर किया और उद्घाटन के बाद नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी पर हवन किया। कप्तान सतपाल अंतिल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में आदर्श पुलिस चौकी सहायक सिद्ध होगी। पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक हैं, इसीलिए दोनों को ही आपस मे सामंजस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कप्तान ने कहा कि ऐसा होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी एवं कार्य निष्पादन के दृष्टिगत संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर पट्टी सर्किल क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह, पट्टी प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।