विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मोहल्ला सवास्थ्य परामर्श केंद्र योजना में होगी सीधी भर्ती

मोहल्ला सवास्थ्य परामर्श केंद्र योजना में होगी सीधी भर्ती

केएमबी - अजय डेहरिया

छिंदवाड़ा -  प्राथमिक सवास्थ्य एवं मोहल्ला सवास्थ्य केंद्र नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है 
 सवास्थ्य  क्षेत्र में WHO एवं GOVERNMENT 
की गाइडलाइन के अनुसार MSPKY के तहत रिक्त पद प्रदशित हैं 

 -----------POST NAME-------- 

(1)  DOCTOR 
SELLARY 22500
(2) STAF NARRSE
SELLARY 18500
(3) LEB TECHNICIAN
SELLARY 15000
(4) FHARMASIST
SELLARY 14800
(5) MENAGEMENT
SELLARY 7500
(6) PEON
SELLARY 3000
मोहल्ला सवास्थ्य परामर्श केंद्र योजना सरकार ने पूरे देश की आबादी को अच्छी सवास्थ्य सेवाएँ सुलभ करवाने के उद्देश्य को राष्ट्रीय ग्रामीण सवास्थ्य मिशन की शुरुआत की है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने सवास्थ्य केंद्र को सुधारे जाने की योजना बनाई है प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र गाँव की जनता कारगर सवास्थ्य सेवाए पहुचाने के लिए बनाए गए हैं
हर MSPK  केंद्र में Doctor द्वारा मरीजों को देखने की सुविधाए दिन में दो बार कम से कम 4 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को दी जायेगी इसके अलावा आपातकालीन सुविधाए जैसे दुघऺटना होने पर या कुत्ते सांप बिच्छू आदि काटने पर इलाज की सुविधा 24 घंटे दी जायेगी इलाज के लिए सही जगह भेजे जाने की सुविधा 24 घंटे रहेगी भेजे जाने से पहले प्राथमिक उपचार किया जायेगा एवं 🚑 Ambulance की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी 

MSPK केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधा 

मातृ सवास्थ्य 
(1) गभऺवती महिला ओ का पंजीकरण
(2 )गभ्रावस्ता के दौरान कम से कम 2 बार जाच टी टी के दो इंजेक्शन खून की कमी के लिए आयरन की गोलियां
(3) 24 घंटे प्रसव की सेवाए जिसमें समान या चिमटी से प्रसव व अपरा को हाथ से हटाने की सेवाए
(4) बिशेष ज्ञान Dr. की जरूरत पडने पर फोरन सही जगह भेजने की सेवाए
(5) प्रसव के बाद सवास्थ्य कर्मी द्वारा गभ्रवती स्त्री के घर दो बार निरीक्षण के लिए
(6) जल्द से जल्द स्तनपान अच्छे खान पान सवाचछता व नवजात शिशु की देखभाल पर सलह देना

 वाल सवास्थ्य
(1) पूर्ण टीकाकरण व विटामिन ए  की सही खुराक
(2) पीलिया कुपोषिण व संक्रमण जैसे लोगो का इलाज
(3) बीमार शिशुओं व वचचो की देखभाल व इलाज

परिवार नियोजन
(1) परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाने के लिए सलाह व गभऺ निरोधक जैसे कंडोम व गभऺ निरोधक गोलियां इतयादी का इंतजाम
(2) पुरूष व महिला के लिए स्ताई  नसबंदी का इंतजाम
(3) सुरक्षित गभऺपात के लिए सलाह व सही जगह भेजने का इंतजाम

अन्य सवास्थ्य सेवाए
(1) मूत्र मल और रक्त की जांच टी वी के लिए थूक की जाच मलेरिया व यौन संचारित संक्रमणों की जाच 
(2) मलेरिया कलाअजार जापानी एंसेफेलाईटिस जैसे ऐसथानिय रोगो का इलाज व उंहें फैलने से रोकने
(3)जनन अंगो के संकमण व यौन संचारित संक्रमण का इलाज व इससे वचने की सलाह
(4) केद्र में काम कर रहे सवास्थ्य कर्मीयो को गाँव के ईसतर पर जल के स्रोतों को संक्रमण मुक्त करने का काम करना चाहिए और शौचालय के इस्तेमाल के साथ साथ साफ सफाई को वढावा देना 

यह ध्यान देने योग है कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए निःशुल्क सुविधा रहेगी
हर प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में नागरिकों के सवास्थ्य अधिकारो के घोषणा पत्र का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे केंद्र के खुलने एवं बंद होने का समय केंद्र में मिल रही सेवाओ व दवाई ओ की जानकारी व शुल्क मुक्त सेवाओ के बारे में केंद्र ओ के बाहर साफ शब्दों में लिखी रहेगी यादि  किसी व्यक्ति को सेवा नहीं दी जाती स्तरीय सेवा नहीं दी जाती तो वह शिकायत कर सकता है और उस शिकायत का निपटारा इस घोषणा पत्र के प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र  निगरानी व नियोजन मिशन संचालक की होगी

हर प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र को स्थानीय सवास्थ्य कार्यवाही के लिए 25,000 रू.मिलते हैं इसके अलावा हर केंद्र ओ को सालाना 50,000 रू.रख रखाव के लिए अनुदान मिलता है केंद्र के ढांचे में सुधार एवं रखरखाव के काम करवाने की जिम्मेदारी रोगी कल्याण समिति एवं प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र के स्तर की पंचायत एवं सवास्थ्य विभाग समिति की होगी 
मोहल्ला क्लीनिक प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में बुखार खासी इंफैकसन समैत 100 प्रकार की मिलेगी दवाईयां मोहल्ला सवास्थ्य परामर्श केंद्र क्लीनिक की शुरुआत सन् 2015 में  केंद्र सरकार  के द्वारा की गई है 



सवास्थ्य क्षेत्र में WHO एवं GOVERNMENT की गाइडलाइन के अनुसार MSPK के तहत
रिक्त पद प्रदर्शित हैं जिनके वेतन एवं योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे

मोहल्ला सवास्थ्य परामर्श केंद्र 
     मिशन संचालक म.प्र.
    अजय डेहरिया सर जी
  Mo. No. 9399303554
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال