2

मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित

मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित

केएमबी ब्यूरो अरविन्द पासवान

पनियरा, महराजगंज। पिछले कई दिनों से निरंतर पड़ भीषण ठंड एवं शीत लहर की मार से आम जन जीवन का हाल बेहाल हो गया। लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर सामाजिक लोग एवं सामाजिक संगठन गरीबों में हूं मजबूरी के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मनन्नान खां विद्यालय के प्रबंधक व युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने समाज सेवा की एक अनूठी मिशाल पेश किया। उन्होंने स्थानीय मदरसा दारुल ओलूम अरबिया हमीदिया अहले सुन्नत पनियरा खास के परिसर में रात्रि निवास कर पड़ने वाले गरीब व असहाय छात्रों के बीच एक ओर जहां कम्बल वितरित किया वही पनियरा खास गांव के शिव मंदिर व रामचन्द्र दास के कुटी के पास सभी धर्म समुदाय के गरीब व असहायों के बीच ठंड को देखते हुए कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर युवा नेता खान ने कहा कि उनके पिता स्व अब्दुल मन्नान खां ने पनियरा क्षेत्र में 1972 में शिक्षा की जो अलख जगाई थी आज उसको जीवंत रखने के साथ ही साथ महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास को मूर्त रूप देते हुए हिन्दू मुस्लिम सभी जाति धर्मो के बीच जो कम्बल वितरित किया है यह मेरा सौभाग्य है। कंबल पाकर गरीबों एवं असहायों के चेहरे खिल उठे और युवा भाजपा नेता के इस सराहनीय योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6