पुलिस के तानाशाही रवैये से एक युवक की गई जान, कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। कादीपुर पुलिस की तानाशाही एवं गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण एक युवक की ट्राली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कप्तान के निर्देश पर कादीपुर कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सिपाही दानिश एवं सिपाही जितेंद्र व एक अन्य के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक अंकुश सिंह निवासी गोपालपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ का निवासी था, जो यहां राईबीगो गांव में अपनी बहन के यहां रहता था। अंकुश ट्रैक्टर पर लदी चिलबिल की लकड़ी को लेकर जा रहा था। संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के पास उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सिपाही दानिश, जितेंद्र व एक अन्य ने उसे रोक लिया और ट्रैक्टर ट्राली को जबरन कोतवाली ले जाने लगे। अंकुश द्वारा मना किए जाने पर सिपाही दानिश ने अंकुश को धक्का मारकर बोनट पर बैठा दिया और स्वयं दानिश ट्रैक्टर चलाकर ले जाने लगा। इसी दौरान ट्राली के पलट जाने से अंकुश गिरकर ट्राली के नीचे आ गया और उसकी ट्राली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो सीएचसी से शव लेकर पटेल चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे और पुलिस पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाए। अंकुश के परिजनों के आक्रोश एवं पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन को देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने समझा-बुझाकर किसी तरीके से मामले को शांत कराया और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्या का अभियोग पंजीकृत हुआ।
Tags
अपराध समाचार