पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगी गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय छात्रा शिवांगी कुमारी

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगी गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय छात्रा शिवांगी कुमारी

केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक की छात्रा शिवांगी कुमारी का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में हुआ है। शिवांगी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद करेंगी। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा ने उत्तर प्रदेश से दो का चयन किया है। जिसमें से एक शिवांगी कुमारी भी है। शिवांगी के चयन पर परिजनों के साथ ही विद्यालय के सभी लोग गदगद हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि शिवांगी का चयन इतने बड़े आयोजन में हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसमें शामिल होने के लिए जहां देश भर के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था उसमें शिवांगी का चयन होना गौरव की बात है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जा रहा है। इसमें पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पर चर्चा की थी।इसमें पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संवाद किया था।इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال