मुख्यमंत्री जी के वृक्षारोपण कार्यक्रम के 2 वर्ष होने पर हुआ वृहद वृक्षारोपण
धनौरा, सिवनी। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण के 2 वर्ष होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरव शुक्ला के निर्देशन में एवं ब्लॉक समन्वयक श्याम उईके के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम की छात्राओं ने सी एम राइज स्कूल में वृक्षारोपण किया गया साथ ही अपने अपने प्रयोगशाला ग्राम में भी छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं मध्य प्रदेश विकास यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वालिएंटियर के द्वारा विकास यात्रा ग्राम पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम को संपन्न कर वायुदूत एप अभियान में भी अपलोड किया गया। विकास यात्रा के पदाधिकारी जिनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता रही पूर्व विधायक ढालसिंह मर्सकोले, मुकेश बघेल, अर्जुन उइके, विजय उईके, राजेश्वरी उईके पूर्व जप अध्यक्ष लखनादौन, ममलेश पटेल जनपद सदस्य, स्थानीय जनपद सदस्य प्रेमलता उइके, राजा पटेल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों से व नवांकुर संस्थाओं से गुरुप्रसाद भलावी, योगेंद्र तिवारी, वीर सिंह वैश्ले एवम मेंटर्स पीतमरजक, रामप्रसाद निर्मलकर, विजयनागेश, शरद नामदेव, माधवी बागवान, बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू छात्र कमलेश डेहरिया, रेखा डेहरिया, महावती मारवी, शर्मिला गजभिए, सोमति यादव, वेदवती मरावी, सबा खान, नासिर खान, जयंती धुर्वे, सोनाली झारिया के द्वारा विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्य कर वायुदूत एप में अपलोड किया गया।