2

बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटों सहित कई को लिया हिरासत में

बहुचर्चित उमेश पाल एवं गनर हत्याकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटों सहित कई को लिया हिरासत में

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को शुक्रवार को दिन में बदमाशों ने धूमनगंज स्थिति घर में घुसकर गोली मारी। बदमाशों ने उमेश पर कई राउंड फायरिंग की।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना में उमेश पाल के दोनों गनर को भी गोली लगी है। इस घटना में उमेश पाल के साथ एक गनर की मौत हो गई है जबकि घटना में घायल दूसरे गनर की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मालूम हो कि प्रयागराज पश्चिमी सीट से बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल थे। उमेश पाल पूजा पाल के करीबी हैं। अतीक अहमद के गिरोह द्वारा उमेश पाल का भी अपहरण कर लिया गया था। सीबीआई जांच में उमेश पाल को इस हत्याकांड का मुख्य गवाह बताया गया था। बीएसपी विधायक रहे राजू पाल की हत्या की मामले में मुख्य गवाह होने की वजह से उमेश पाल की जान को लगतार खतरा बताया जा रहा था। साथ ही उमेश पाल को जान से मारने की कई बार धमकी दी गई थी। राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल भी कई बार इस बाबत आशंका जता चुकी हैं कि राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या हो सकती है। अब उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है और सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है। उमेश पाल की हत्या के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस घटना के बाद अतीक अहमद के करीबियों में से करीब आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अतीक के बेटे एहजम और आबान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम द्वारा अभी सभी से पूछताछ की जा रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6