पुत्र के सामने ही पीट-पीटकर पिता की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रख किया जाम
प्रतापगढ़। बीते दिन कुंडा कोतवाली के शेरगढ़ ताजपुर के समीप खाना बनाकर जीवन यापन करने वाले अधेड़ जगन्नाथ यादव की उधारी मांगने से नाराज अरोपितों ने मृतक के पुत्र के सामने पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। मृतक जगन्नाथ यादव ग्राम पाटीहार थाना मानिकपुर के मूल निवासी थे। पुत्र के सामने ही बेरहमी से पीट-पीटकर हुई हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शव को मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए परिजनों से छीना-झपटी करते हुए नजर आए। इस दौरान शव खटिया से गिरते गिरते बचा। परिजनों की माँग है कि डीएम एसपी के आने पर अंतिम संस्कार करेंगे। जिला प्रशासन का रवैया परिजनों के प्रति उपेक्षापूर्ण रहा। मृतक के परिजनों की माली हालत दयनीय है परिजनों को जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की अपेक्षा है ताकि मृतक के परिवार का भरण पोषण हो सके। इसके साथ ही परिजनों द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी की माँग की जा रही है। उपजिलाधिकारी कुंडा के द्वारा समझाया गया किन्तु परिजन नहीं मानने को तैयार नहीं है। मौके पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी समेत थानों के इंचार्ज मयफोर्स मौजूद हैं।