जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अविनाश चंद्र गुप्ता एक माह के प्रशिक्षण पर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। सरकारी अस्पतालों में तैनात पीएमएस संवर्ग के चिकित्सकों को मनोरोग विधा मे मानसिक स्वास्थ्य देखरेख के लिए प्रशिक्षित किए जाने का निर्देश जारी हुआ है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनो रोगियों की देखभाल के लिए जारी निर्देश के क्रम में केंद्र सरकार की कोर कमेटी के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कि राज्य सरकार की ओर से इसका पालन कराया जाय।प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी सरकारी अस्पतालों में मानसिक रोगियों के इलाज, काउंसलिंग, रेफर की सुविधा मुहैया कराना है। प्रशिक्षण के लिए चिकित्सकों को वाराणसी भेजा जा रहा है। सुल्तानपुर- पीएमएस संवर्ग, प्रशिक्षण 2022-2023 के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में भारत सरकार की कोर समिति के निर्देशानुसार पीएमएस संवर्ग के चिकित्सकों को मनोरोग विधा में एक माह के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाय है। सर्वोच्च न्यायालय व स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर के फिजीशियन डॉक्टर अविनाश गुप्ता को मनोरोग विधा में एक माह प्रशिक्षण के लिए मानसिक चिकित्सालय वाराणसी के लिए भेजा जा रहा है। एक माह पी•एम•एस• प्रशिक्षण कार्यक्रम वाराणसी में सेवा देने के बाद ही फिजिशियन डॉक्टर अविनाश गुप्ता जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में मरीजों को सेवा दें पायेंगें।
Tags
विविध समाचार