दोस्त की महबूबा के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

दोस्त की महबूबा के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। दोस्त की महबूबा के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार और भेजा जेल। मामला कादीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां बीते कुछ महीनों पहले कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी महबूबा को उसके घर से भगा ले गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पालमपुर गांव निवासी अपने दोस्त पूर्व प्रधान संतोष यादव के यहां शरण ली, लेकिन संतोष यादव अपने ही दोस्त के साथ विश्वासघात कर दिया। रात में संतोष यादव अपने दोस्त से बोला पुलिस को पता चल चुका है कि तुम यहां छुपे हुए हो। ऐसा करो तुम फौरन लड़की को यहां छोड़कर किसी दूसरी जगह चले जाओ। संतोष यादव का दोस्त उसके झांसे में आकर अपनी महबूबा को वहीं छोड़कर वहां से दूसरी जगह चला गया। लड़की को अकेला पाकर नशे में धुत संतोष यादव ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। संतोष यादव की हवस का शिकार हुई लड़की कादीपुर कोतवाली में जाकर लिखित तहरीर दिया और अपनी आपबीती से अवगत कराया। लड़की की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तभी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इस संबंध में कादीपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी संतोष यादव को बीते 18 फरवरी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भी भेज दिया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال