बुलडोजर एक्शन में मां-बेटी की जलकर हुई दर्दनाक मौत का मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज। कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में निष्पक्ष जांच की मांग हेतु याचिका दाखिल की गई है। यही नही मामले की सीबीआई जांच हेतु हाईकोर्ट में रिट दाखिल की गई।सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वही पीड़ित पक्ष इस मामले में डीएम समेत अन्य दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते ये भयानक हादसा हुआ है। परिजन जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं। बताया जा रहा है की डीएम नेहा जैन ने कब्ज़ा खाली करने के लिए पुलिस और एसडीएम पर दबाव बनाया था। डीएम के आदेश पर ही एसडीएम और पुलिस फोर्स मौके पर गई थी। विदित रहे कि कानपुर देहात कांड पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में दोषी अधिकारियों को अभी तक केवल संस्पेंड किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक किसी बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई।एसडीएम ज्ञान प्रसाद सिंह अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए। डीएम नेहा जैन पर एफआईआर की बात तो दूर अभी तक निलंबन की कार्रवाई भी नहीं हुई। कार्रवाई के नाम पर केवल बुलडोजर चालक और लेखपाल गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ है जबकि सरकार ने कहा था कि ऐसी कार्रवाई होगी कि पुश्तें याद रखेंगी। दोषी बड़े अफसरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन्हीं सब को लेकर पीड़ित की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
Tags
अपराध समाचार