2

सांसद का तीन दिवसीय दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल, शास्त्रीनगर आवास पर होगी जनसुनवाई

सांसद का तीन दिवसीय दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल, शास्त्रीनगर आवास पर होगी जनसुनवाई

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज सोमवार 27 फरवरी को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी आज दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना -आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए शाम 4:30 बजे संसदीय क्षेत्र के कूरेभार पहुंचेगी। श्रीमती गांधी वहां से सीधे दोस्तपुर वि•ख• अन्तर्गत कैथा गोसरपुर - भीखीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में व विरैतापालीपुर गांव जायेगी।इसके बाद शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 28 फरवरी को प्रातः10:30 बजे जिला पंचायत सभागार में केन्द्रीय बजट व अन्य विषयों पर पत्रकार वार्ता करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी लंभुआ विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल होगी।श्रीमती गांधी 1 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 28 फरवरी व 1 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण  करेंगी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6