माॅडल जूनियर हाईस्कूल (कस्बा) पाॅचोपीरन में पठन-पाठन का डीएम ने लिया जायजा
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा माॅडल जूनियर हाईस्कूल (कस्बा) पाॅचोपीरन विकास खंड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तथा कक्षा सात व कक्षा आठ के बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया एवं शिक्षण पद्धति की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा क्लास में बच्चो को गणित व विज्ञान का अध्ययन भी कराया गया। उन्होंने अध्यापको को निर्देशित किया कि बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी को प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में किचेन नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बनवाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में टूटी बेंच को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश सबंधित को दिए गए। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
Tags
शिक्षा समाचार