कमला नेहरू संस्थान में बैठक कर विधायक ने निषाद समुदाय के लिये की कई घोषणायें

कमला नेहरू संस्थान में बैठक कर विधायक ने निषाद समुदाय के लिये की कई घोषणायें


केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुल्तानपुर। कमला नेहरू संस्थान में सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह, उनके समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह ने निषाद समुदाय के साथ बैठक किया।  निषाद नेता राम पियारे निषाद की अगुवाई में हुई इस बैठक में तमाम बिंदुओं पर विधायक के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विधायक ने निषाद समुदाय की समस्यायों को सुना और उसका निस्तारण किया। इसके साथ ही पानी, बिजली और सड़कों के लिये भी उन्हें आश्वस्त किया गया। विधायक विनोद सिंह ने निषाद बस्ती में हैंडपम्प लगवाने के लिये पूर्वांचल निधि से 52 लाख रुपये निर्गत करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि जहां जहां हैंडपम्प लगना है उसकी सूची उपलब्ध करवाई जाए, ताकि जल्द से जल्द ये कार्य पूरा किया जा सके। राम पियारे निषाद ने कहा कि जहां सड़क खत्म हो जाय वहीं से हमारी बस्ती शुरू होती है, ये निषाद की पहचान है। इस पर युवा भाजपा नेता पुलकित ने आश्वस्त किया कि अब ऐसा नही होगा। आजादी के बाद तक अगर इन बस्तियों में विकास नही हुआ तो विधायक जी इन्ही 5 सालों में इन बस्तियों में विकास कार्य करवाकर दिखाएंगे। निषाद भाइयों ने मुद्दा उठाया कि निषाद भाइयो के पास पैसों का अभाव है लिहाजा पांचोपीरन कस्बे में नवनिर्मित बाधमण्डी में बनी दुकानों को जिला पंचायत को बिक्री हेतु न दिया जाय, बल्कि सीधे निषाद भाइयों को उपलब्ध करवा दिया जाय ताकि वे अपना व्यवसाय कर सकें। इसपर विधायक विनोद सिंह ने आलाधिकारियों से वार्ता कर समाधान करवाने की बात कही। इसके साथ ही पूर्व मंत्री विनोद सिंह एवं पुलकित सिंह ने निषाद भाइयो से कहा कि हर रविवार को निषाद भाई सीधे मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं ताकि उनकी समस्या का निदान करवाया जा सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال