2

शासकीय महाविद्यालय छपारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर गोहना में हुआ प्रारंभ

शासकीय महाविद्यालय छपारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर गोहना में हुआ प्रारंभ


केएमबी विनोद मरकाम

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय छपारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें 27 फरवरी 2023से 05 मार्च 2023 तक यह कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय छपारा के राष्टीय सेवा योजना के अधिकारी राजेश डेहरिया के मार्ग दर्शन मे किया जा रहा है। कार्यक्रम मे सभी छात्र एक साथ जागरूक करने का काम कर रहे है। यह शिविर सात दिवसीय है शिविर ग्राम गोहाना के शासकीय प्राथमिक शाला गोहाना में आयोजित किया जा रहा है। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत और राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहासिक पृष्ठभूमि प्रतीक चिन्ह योजना के  उपलक्ष्य और विशेष शिविर के महत्व को बताया। शिविर के प्रथम दिवस स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम गोहाना में लोगों को जागरूक किया गया जिसमें बाबूलाल उइके सरपंच गोहाना तेजराम तेलगांव राजा द्रोही के तारिक खान (राष्ट्र सेवक) राकेश रजक शिक्षक अंजना पटेल के के डेहरिया डॉक्टर गुलाम कादर खान राजेश डेहरिया एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग मिला और गांव में लोगों को जागरूक किया गया यह कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक राज राजपूत, गगन, वरुण, शिवा, सुनील उईके, मुरली और सभी स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6