2

होली और शब-ए-बरात को देखते हुए बल्दीराय तहसील प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

होली और शब-ए-बरात को देखते हुए बल्दीराय तहसील प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। होली पर शांति व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, हलियापुर व बल्दीराय पुलिस ने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। चिह्नित स्थानों पर लोगों से जानकारी भी जुटाई। कई संवेदनशील क्षेत्रों में नए स्थान चिह्नित किए। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में होली और शब-ए-बरात को लेकर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एसडीएम, सीओ, हलियापुर व बल्दीराय पुलिस ने थाना क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।वलीपुर, रसूलपुर, पारा बाजार, इसौली, तिरहुत, सैनी, हलियापुर, भवानी गढ़, बहुरावा, बल्दीराय, देहली बाजार आदि में रूट मार्च निकाला गया। एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ बल्दीराय रमेश ने तहसील क्षेत्र में इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा शब-ए-बारात व होली पर कई स्थानों पर फोर्स तैनात किया गया। इस दौरान बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, हलियापुर थानाध्यक्ष रामविलास सुमन, वल्लीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर व देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6