होली के मद्देनजर विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी की सख्त कार्रवाई
सुल्तानपुर। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा व पुलिस टीम द्वारा शारदा, जायका ढाबा, अनमोल ढाबा, तिवारी ढाबा, रिया ढाबा, सिंह ढाबा की गहनता से जांच व सख्त निर्देश दिए। ढाबों पर कोई भी मादक पदार्थ की बिक्री न करने के लिए निर्देश दिया गया। आबकारी विभाग व सेमरी पुलिस जयसिंहपुर की संयुक्त टीम की कार्रवाई से जयसिंहपुर सर्किल के अवैध कारोबारियो व ढाबा संचालको में हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग द्वारा दियरा गोमती नदी कछार व मोती गंज में की छापेमारी और 15 ली अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।होली का त्यौहार आने वाला है इसके लिए टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जयसिंहपुर, मोतिगरपुर थाना व गोसाईगंज क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबार पर लगातार लगाम लगाने के लिए आबकारी द्वारा छापेमारी में दियरा गोमती नदी कछार से 15 ली शराब बरामद, 300 किलो लहन मौके पर नष्ट की गई।आबकारी इंस्पेक्टर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व पुलिस सेमरी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक बीरेंद्र कुमार सोनकर, शेष प्रताप सिंह अभिनव कुमार सिंह, रजनीश कुमार द्वारा किया गया ढाबों पर छापेमारी छापेमारी। आबकारी इंस्पेक्टर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा कहा गया कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाएगा।
Tags
विविध समाचार