जनपद के वरिष्ठ व्यवसायियों का हुआ सम्मान
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल विगत 22 वर्षों से प्रेरणा दिवस के रूप में मना कर व्यापारी नेता शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करता आया है। इसी क्रम में आज 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित मेहमान होटल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम प्रशासन बी प्रसाद एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
इस मौके पर जनपद के 30 वरिष्ठ व्यवसायीयों को व्यवसाय क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रवीण अग्रवाल जी को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री मनीष साहू द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय एवं अमर बहादुर सिंह ने सभी वरिष्ठ व्यवसायियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष विजय प्रधान एवं वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने सभी आगंतुक वरिष्ठ व्यवसायीयों एवं मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।इस मौके पर नगर महामंत्री आकाश जायसवाल, जिला युवा अध्यक्ष सतनाम सिंह बग्गा, नगर युवा अध्यक्ष नारायण कसौधन, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय, जिला युवा महामंत्री अंकित कसौधन, जिला उपाध्यक्ष राकेश अग्रहरि, राहुल जायसवाल, दीपक तिवारी आदि कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
Tags
विविध समाचार