देवरिया में बड़ा हादसा: गंडक नदी में नहाने गए पांच लोगों की डूबकर मौत
देवरिया। तरकुलवा क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में स्नान करने गई चार महिलाएं और दो युवक डूब गए। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक किशोरी की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी एस त्रिपाठी ने बताया कि गंडक नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन महिला और दो युवक शामिल हैं। एक किशोरी की हालत गंभीर है, जिसका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, तरकुलवा क्षेत्र की पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन के साथ एक बालिका नदी में स्नान करने गई थी। अचानक नदी की धारा में चले जाने से सभी डूबने लगे। इस दौरान नदी तट के किनारे मौजूद एक व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आनन-फानन में नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं और युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन महिला और दो युवकों की मौत हो चुकी थी। एक किशोरी को बाहर निकाला गया, जिसकी सांस चल रही है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन शामिल हैं।
Tags
विविध समाचार