सुपोषण अभियान के तहत इच्छुक महिलाओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित
*M/S SAKHI ONLINE & EK KOSHISH, Area of Working of Trust Shall be at National Level के द्वारा स्व:वित्तपोषित कार्यक्रम -"महिला आर्थिक विकास एवं बाल सुपोषण अभियान" संचालित करते हुए इच्छुक महिलाओं को 0 1 वर्षीय सदस्यता एवं स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं वे समस्त सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं जैसे आंगनबाड़ी ,विद्यालय एवं स्वैच्छिक संगठनों जो कि महिला एवं बच्चों के विकास हेतु कार्यरत हैं इनकी सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं रुचि योग्य बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे |*
इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि एजेंसी से आपने जो भी वस्तुएं खरीदी हैं जैसे कंप्यूटर/ टेबलेट / लैपटॉप फर्नीचर/ ऑफिस सामग्री इत्यादि जीएसटी के साथ में सखी ऑनलाइन के एक्सिस बैंक खाता नंबर - 922020061368832
IFSC Code : UTIB0001687 (अन्य बैंक खाते एवं माध्यम से भुगतान मान्य नहीं होगा) पर भुगतान कर 31 जुलाई 2023 तक बिल अवश्य प्राप्त करें |
महत्वपूर्ण सूचना : कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान द्वारा उम्मीदवारों को दिए गए पदभार कोई शासकीय सेवा, संविदा अथवा नौकरी नहीं है अपितु समस्त पदभार स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने का पद है |
अतः उम्मीदवारों से विनम्र प्रार्थना है कि वरिष्ठ पदाधिकारियों अथवा वेंडरों द्वारा नौकरी का भ्रम फैलाया जाता है अथवा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त किसी अन्य बैंक खाते पर या UPI /Googlepay/Phonepe के माध्यम से लेनदेन किया जाता है तो sakhicomplain@gmail.com पर शिकायत दर्ज अवश्य करें |
Tags
विविध समाचार