विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

आगामी 1 नवंबर से गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना का कार्य प्रस्तावित

आगामी 1 नवंबर से गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना का कार्य प्रस्तावित

केएमबी संवाददाता

“आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश” का सपना पूर्ण करने एवं सरकार पर बढ़ते बेरोजगारी के बोझ को कम करने हेतु “गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों” की स्थापना का 01 नवंबर 2023 से शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है ?
 
“गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना GUVSPY” , ऐसा कार्यक्रम है जो जनकल्याणकारी कार्यों में लगे स्वैच्छिक संगठनों ( सरकारी /गैर सरकारी /अन्य कोई), व्यावसायिक/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों , ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट एजेंसियों, जन प्रतिनिधियों एवं जनमानसों इत्यादि के सहयोग से ग्रामीण/ पिछड़े शहरी इलाकों में बेरोजगार युवाओं एवं कामकाजी महिलाओं को लघु, कुटीर एवं गृह उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार, प्रशिक्षण सेवाएं एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है | योजना के अंतर्गत “गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (HIDSETI)” को विविध गैर सरकारी ,अर्ध सरकारी अथवा सरकारी संस्थाओं से प्राप्त Donation Fund (अप्रूवल के आधार पर) के तहत सूक्ष्म उद्योग /लघु उद्योग/ कुटीर उद्योग/गृह उद्योग /डिजिटल इंडिया / कृषि उत्पादनों के उपर जिले के किसी भी नगरी एवं ग्राम पंचायत में 150 आदिवासीयों/ कामकाजी महिलाओं/ किसानों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण करवाने हेतु स्थापना तथा प्रबंधन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय/ विकासखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया जाना है। "गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केंटो" की स्थापना का उद्देश्य बरोजगार युवाओं /कामकाजी महिलाओं/ छोटे किसानों/ आदिवासियों एवं दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की पहचान, प्रशिक्षण,उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है ताकि वह स्व-रोजगार कर सकें। यह मॉडल प्रभावी स्व-रोजगार से दीर्घकालिक आजीविका का सृजन होता है। लिंक पर क्लिक कर https://forms.gle/h13yXCRB4HbySihm9 आवेदन किया जा सकता है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال