आगामी 1 नवंबर से गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना का कार्य प्रस्तावित
“गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना GUVSPY” , ऐसा कार्यक्रम है जो जनकल्याणकारी कार्यों में लगे स्वैच्छिक संगठनों ( सरकारी /गैर सरकारी /अन्य कोई), व्यावसायिक/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों , ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट एजेंसियों, जन प्रतिनिधियों एवं जनमानसों इत्यादि के सहयोग से ग्रामीण/ पिछड़े शहरी इलाकों में बेरोजगार युवाओं एवं कामकाजी महिलाओं को लघु, कुटीर एवं गृह उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार, प्रशिक्षण सेवाएं एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है | योजना के अंतर्गत “गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (HIDSETI)” को विविध गैर सरकारी ,अर्ध सरकारी अथवा सरकारी संस्थाओं से प्राप्त Donation Fund (अप्रूवल के आधार पर) के तहत सूक्ष्म उद्योग /लघु उद्योग/ कुटीर उद्योग/गृह उद्योग /डिजिटल इंडिया / कृषि उत्पादनों के उपर जिले के किसी भी नगरी एवं ग्राम पंचायत में 150 आदिवासीयों/ कामकाजी महिलाओं/ किसानों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण करवाने हेतु स्थापना तथा प्रबंधन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय/ विकासखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया जाना है। "गृह उद्योग विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केंटो" की स्थापना का उद्देश्य बरोजगार युवाओं /कामकाजी महिलाओं/ छोटे किसानों/ आदिवासियों एवं दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की पहचान, प्रशिक्षण,उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है ताकि वह स्व-रोजगार कर सकें। यह मॉडल प्रभावी स्व-रोजगार से दीर्घकालिक आजीविका का सृजन होता है। लिंक पर क्लिक कर https://forms.gle/h13yXCRB4HbySihm9 आवेदन किया जा सकता है।