भदैंया क्षेत्र के अभिया कलां में पड़ोसी के घर मुर्गी जाने से दो पक्षों में मारपीट

भदैंया क्षेत्र के अभिया कलां में पड़ोसी के घर मुर्गी जाने से दो पक्षों में मारपीट

केएमबी संवाददाता
भदैंया, सुल्तानपुर। पड़ोसी की मुर्गी घूमने-फिरने के लिए जब पड़ोसी के घर जा पहुंची तो पडोसी ने एतराज जताते हुए पड़ोसी को कहा कि भाई साहब आप अपनी मुर्गी अपने घर के पास रखें। पड़ोसी को यह बात नागवार गुजरी और देखते ही देखते दोनों में विवाद होते मारपीट तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत अभियां कलां निवासी अफजल पुत्र मोहम्मद जब्बार जिस समय अपने घर के सामने बैठे थे कि इसी बीच पड़ोसी कसीम पुत्र गौहर की मुर्गी पड़ोसी के घर पर जा पहुंची तो पड़ोसी ने एतराज जताते हुए पड़ोसी को मुर्गी पकड़ ले जाने की बात कही। इसी बात से खार खाए पडोसी ने गाली-गलौज करते हुए पास में रखे इट से पड़ोसी के उपर हमलाकर दिया। किसी तरह पड़ोसी अफजल ने अपनी जान बचाते हुए भागने का प्रयास किया की अफजल का भाई मोहम्मद वाहिद कुछ समझने का प्रयास कर ही रहे थे कि पड़ोसी रियासत, इस्लाम, वसीम, लाठी डंडों वा इट गुम्बद से पड़ोसी अफजल के घर जाकर जम कर पिटाई कर दी। इससे पड़ोसी अफजल के भाई के पैर में काफी चोटें आई। बीच-बचाव मे विपक्षी को भी चोटें आई हैं। इसकी शिकायत मोहम्मद अफजल पुत्र जब्बार ने कोतवाली देहात थाने में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। प्रकरण के साथ संदर्भ में कोतवाली देहात प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई हैं। दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। जांच पड़ताल करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال