इमाम हुसैन के भतीजे कासिम के याद में निकला मेहंदी जुलूस
सुल्तानपुर। सदर क्षेत्र के भांई गांव में रविवार सायं करीब पांच पर मोहर्रम की सातवीं के मौके पर इमाम हुसैन के भतीजे हज़रत कासिम की शहादत को लेकर मेहंदी का जुलूस निकाला गया। शामिल अकीदतमंदों ने नौहा मातम करते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर देर रात तक भ्रमण किया। मेहंदी की रस्म का पूरा इंतजाम था। बाराती भी वक्त पर आ गए थे, लेकिन साजो-सामान से सजी बारात में सभी बिलख-बिलख कर रो रहे थे। मौका था, कर्बला में 13 बरस के शहीद और इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम की याद में निकले शाही मेहंदी के जुलूस का। जुलूस जैनाबी फुलवारी से निकला भांई बाजार कस्बे के हुसनैय्या इमामबाड़ा पर देर रात संपन्न हुआ। जुलूस में मातमी धुनें रात के अंधेरे में इस रौशन बारात की दर्द भरी सदाएं मायूसी तारी किए थीं। स्याह लिबास में गमजदा अजादार अपने दूल्हे की मेहंदी के साथ आगे तो बढ़े, लेकिन सिसकियों के साथ आंसू भी जारी रहे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती रही। जुलूस के पहले मौलाना तारीक अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। उक्त जुलूस में अतहर हुसैन, जहीर मियां, अबू मोहम्मद, नज्जू मियां, हैदर हुसैन, अजादार हुसैन, रेहान जैदी,आदि शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार