विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

अरवल उपचुनाव में मुरलीधर वर्मा प्रधान व बीही निदूरा में समर बहादुर सदस्य हुए निर्वाचित

अरवल उपचुनाव में मुरलीधर वर्मा प्रधान व बीही निदूरा में समर बहादुर सदस्य हुए निर्वाचित

केएमबी जगन्नाथ मिश्र
सुल्तानपुर। ब्लाक बल्दीराय की दो ग्राम पंचायत के हुए चुनाव में मुरधीधर वर्मा प्रधान व बीही निदूरा में समर बहादुर सदस्य पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। ब्लाक बलदीराय की दो ग्राम पंचायतो में हुए उपचुनाव की मतगणना शाति पूर्वक सपन्न हुई। अरवल ग्राम पंचायत में प्रधान पद हेतु कुल तीन प्रत्याशी ने नांमाकन किया था जिसमे सुमेश यादव को 687 मत व जय प्रकाश को कुल 21 मत तथा मुरलीधर वर्मा को 770 मत प्राप्त हुए मुरलीधर वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्धदी से 83 मत अधिक पाकर विजयी घोषित किए गए। वही बीही निदूरा ग्राम पंचायत में सदस्य हेतु समर बहादुर ने 100 मत पाकर विजय हासिल की। नागरिको ने नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्य को बधाई दी है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال