जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से जनता दर्शन में मिलने पहुंचे रामचेत मोची
एमपी एमएलए कोर्ट से दिल्ली लौटते समय राहुल गांधी ने रामचेत की दुकान पर लिया था ठहराव, सिला था जूता।
रामचेत ने डीम से मांगा प्रधानमंत्री आवास और शौचालय।
बोले राम चैत दुकान से घर पहुंचने में मुझे जाना पड़ता है कीचड़ से, मांगी सड़क।
बोले गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड भी कर दिया गया मेरा निरस्त।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सनी सिंह के साथ पहुंचे थे रामचेत कलेक्ट्रेट।
Tags
विविध समाचार