अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने किया जिला कार्यकारिणी का स्वागत
बोरगांव (सौसर)- सौसर क्षेत्र औद्योगिक एवं धार्मिक नगरी बोरगांव मे अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन जिला पांढुर्णा मध्यप्रदेश की नवनियुक्त कार्यकारिणी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार का कार्यक्रम बोरगांव के माँ भगवती धाम जाट बाबा कॉलोनी में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं लोणारी कुनबी समाज के पांढुर्णा जिलाध्यक्ष परसराम राणे एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि डी डी देशमुख ने माँ भगवती एवं हिन्दवी स्वराज्य संस्थापक आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र का विधिवत पूजन करके माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। इसके बाद ग्राम बोरगांव इकाई के अध्यक्ष माकोड़े ने समाज के नव नियुक्त पांढुर्णा जिलाध्यक्ष परसराम राणे एवं कार्यक्रम विशेष अतिथि डी डी देशमुख का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर शाल श्रीफल देकर सत्कार किया। इसके बाद ग्राम बोरगांव इकाई द्वारा क्रमशः सभी जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों का तिलक एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम विशेष अतिथि डी डी देशमुख ने उपस्थित समाज भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा की समाज को प्रत्येक वर्ग को जोड़ना और उन्हें संगठित रहना हम सभी का परम कर्तव्य है , हम समाज से क्या ले रहे इस अपेक्षा के बदले हम समाज को क्या और कितना दे सकते है। इस पर समाज के सभी लोगो ने विचार करना चाहिए। इसके साथ ही श्री देशमुख ने कहा की जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीजा माता के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों के लोगो को संगठित कर हिन्दवी स्वराज की स्थापना की, ठीक उसी प्रकार हम भी अपने समाज को एकत्रित कर संगठित करना होगा क्योकि संगठित समाज ही देश को सही दिशा और दशा प्रदान करता है। श्री देशमुख ने यह भी कहा की आज हमारे समाज के अनेको ऐसे बालक बालिकाए है जो प्रशासनिक सेवा एक साथ साथ देश की सेना में भी अपनी सेवाए दे रहे है और हर क्षेत्र में अपना और समाज का नाम रोशन कर रहे है। इसके बाद नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परसराम राणे ने भी उपस्थित समाज के भैया बहनों को संगठित रहने का मूल मन्त्र दिया और संबोधित करते हुए कहा की समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मैं समाज से जोड़ने के लिए आजीवन प्रयत्न करूँगा और समाज की सेवा ही अब मेरा प्रथम एवं अंतिम लक्ष्य है। इसके साथ ही समाज के हर व्यक्ति को हर क्षेत्र आगे लाना और उसे इसके लिए तैयार करना भी मेरे जीवन का संकल्प है।
Tags
विविध समाचार