जनवारीनाथ घाम से उचक्को ने महिला के गले से उड़ायी सोने की चैन
लभ्भुआ सुल्लानकर। श्रवण मास के तीसरे सोमवार को जलाभिषक करने भोर से ही सैकडो कि तादात लोग आते है जिसमे माहिलाओ कि खाशी सख्या रहती है। इन्ही माहिलाओ मे जखनी नारायणपुर की रहने वाली हेम लता द्विवेदी भी अपने घर से जनवारी नाथ धाम आयी थी। उन्होने दूकान से फल माला लेकर भगवान को जल अर्पित करने मन्दिर मे प्रवेश किया कि पीछे से उनके गले कि दस ग्राम की सोने कि चैन काट ली गयी। अब सवाल यह है कि धाम मे सी सी टी बी कैमरा लगा है जो विद्युत के अभाव बंद पड़ा है। माहिला सिपाही के साथ पुलिस पहरे पर भी है। पुलिस के सामने ही इस तरह के अपराधी सक्रिय है, यह चिन्ता का बिषय है। जब सी सी टी बी है धाम मे है तो किसने बन्द किया। जब प्रत्येक सोमवार शनिवार को धाम पर इतनी बङी सख्या श्रद्धालुओ की रहती है तो माइक पर एनाउन्स क्यो नही किया जाता कि उचक्को से सावघान रहे। दबी जुबान तो कुछ लोग धाम मे कार्यरत लोगों को ही जिम्मेवार मानते है।
Tags
अपराध समाचार