सीएमओ ने की फाईलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत, घर-घर टीम जाकर खिलाएगी दवा
सुल्तानपुर। फाईलेरिया उन्मूलन अभियान की मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में शुरुआत हो चुकी है,स्वास्थ्य विभाग जिले के लोगों को फाईलेरिया या हांथीपांव बीमारी के नाश को लेकर युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाए गई, जिसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान में मुख्य रूप से डां. ओजस्वी व पीसीआई डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर राहुल तिवारी की मुख्य भूमिका रहेगी, जबकि जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव, डां. प्रियंका त्रिपाठी, एसीएमओ डां. पीसी सरोज अभियान पर नज़र बनाएं रखेगें। अभियान 10अगस्त से 2सितम्बर तक चलेगा,अभियान का लक्ष्य होगा जिले की समस्त आबादी तक पहुंचकर फाईलेरिया की दवा खिलाई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डां. ओम प्रकाश चौधरी की माने तो फाईलेरिया की दवा का कोई दुष्प्रभाव नही होता। उन्होनें जनपद की अवाम से अपील करते हुए कहाकि हमारी टीम आपके द्वार तक पहुंचेगी। आप सभी फाईलेरिया की दवा अवश्य ले,जिससे हमारा जिला इस बीमारी से मुक्त हो। सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि यदि टीम आज तक समय सीमा के अंदर नही पहुंची तो इसके लिए आप अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
स्वास्थ्य समाचार