कल 10 सितंबर को मनाया जाएगा शहीद वीर अब्दुल हमीद का 59 वां शहादत दिवस
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने जानकारी दी है कि शहीद वीर अब्दुल हमीद का 59 वां शहादत दिवस बड़े ही फख्र के साथ 10 सितंबर 2024 को समारोह पूर्वक पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार(बारात घर)सुल्तानपुर में मनाया जाएगा। जो कि कई वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रुप में राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय डी आई जी पी जी सी सीआरपीएफ त्रिशुंडी अमेठी होंगे।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा दोपहर ठीक 1 बजे दिन में बाधमंडी चौराहे से 151 फिट लम्बा तिरंगा यात्रा सैनिकों द्वारा शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर निकलेगा एवं ठीक 1.30 बजे सभागार पहुंचने पर डीआईजी सीआरपीएफ का स्वागत एवं अभिनंदन के पश्चात शहीद वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर पुष्पचक्र और फूल चढ़ाने के बाद शेष कार्यक्रम आयोजित होगा।
Tags
विविध समाचार