विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा मृतक दिलीप कुमार निषाद क़े आश्रितों को प्रदान की गयी ₹18100/- की आर्थिक सहायता


मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा मृतक दिलीप कुमार निषाद क़े आश्रितों को प्रदान की गयी ₹18100/- की आर्थिक सहायता 

केएमबी संवाददाता 
सुलतानपुर। ग्राम पंचायत भोयें-विकास खंड दूबेपुर,में अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद क़े नेतृत्त्व में संस्थान एवं मछुवा समुदाय क़े सामाजिक नेताओं, शुभचिंतको,बुद्धजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा संग्रहित की गयी ₹18100/- की आर्थिक सहायता राशि आश्रित परिवार को सौंपी गयी l
मछुवा कल्याण संस्थान एवं समुदाय का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 1/9/24 रविवार को मृतक दिलीप कुमार निषाद (30) क़े आश्रितो से भेंट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये परिवार क़े दुःख में शामिल हुआ l
उक्त परिवार में घटना बीते 20-अगस्त-24 घटी थी, पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नगर पालिका परिषद द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था जिसमें सीट शिफ्टिंग करते समय छत से गिरकर दैनिक श्रमिक दिलीप कुमार निषाद (30) की मौत हो गयी थीl
उक्त दर्दनाँक घटना से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा,बच्चों एवं आश्रित पत्नी क़े सर से उठ गया संरक्षक का साया,परिवार में वे ही अकेले कमाने वाले थे,अपने पीछे छोड़ गये,आश्रित पत्नी,चार बेटियां और तीन बेटे,जिनकी उम्र छोटी है, उनकी देख रेख एवं शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी अकेले आश्रित पत्नी पर आ गयी l
जिसे देखते हुये परिवार को इस असहाय स्थिति से उबारने हेतु मछुवा कल्याण संस्थान एवं समुदाय क़े समाज सेवियों द्वारा अहेतुक सहायता की गयी l
प्रतिनिधि मंडल मंडल में अध्यक्ष योगेश निषाद भोयें, उपाध्यक्ष संतोष निषाद,  विजय निषाद फतेहपुर संगत, महामंत्री सोनू निषाद बरुआ उत्तरी, संरक्षक सनोज निषाद टांटिया नगर, कोषाध्यक्ष अनिल निषाद भोयें, संस्थापक हरिश्चंद्र निषाद प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर, सत्यम निषाद बहाउद्दीनपुर कार्यकारिणी सदस्य, हरीलाल सैदपुर कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र निषाद एडवोकेट वल्लीपुर कार्यकारिणी सदस्य, अजय निषाद बरूआ सहित कार्यकारिणी सदस्य, रोहित निषाद मोलनापुर कार्यकारिणी सदस्य, चन्द्रशेखर निषाद मौघाडा कार्यकारिणी सदस्य, विजय निषाद भोयें कार्यकारिणी सदस्य, रवि निषाद कार्यकारिणी सदस्य भोये, गुड्डू निषाद फतेहपुर संगत, संतोष निषाद फतेहपुर संगत, सम्भु निषाद प्रधान सेमरघाट , डॉ अमरनाथ निषाद बरुआ उत्तरी, मनीष निषाद बरूआ उत्तरी, संतोष निषाद मोलनापुर, विमल निषाद सैदपुर, उदय बौद्ध, जगरूप निषाद भोयें, कार्तिक राम भोयें, सुरेन्द्र निषाद भोयें, भूखल प्रसाद निषाद भोये, जगरूप निषाद भोयें विचारिक सदस्य, शिवपूजन निषाद, सुविंद निषाद भोये, लालचंद निषाद सैदपुर आदि लोग आदि लोग शामिल रहे l
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال