शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में विज्ञान मेला का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सिवनी। जिले के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य विकासखंड धनौरा मुख्यालय में स्तिथ शासकीय कन्या उच्च. मा. विद्यालय धनौरा में वंदना बैस के नेतृत्व विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कक्षा 9वी, 10वी की लगभग नब्वे (90) छात्राओं ने भाग लिया। साइंस की शिक्षिका श्रीमति वंदना बैस ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विज्ञान शिक्षिका वंदना बैस के नेतृत्व में शाला भवन के कैम्पस में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे 9वी 10वी की लगभग 90 छात्राओं ने मेला में भाग लिया और छात्राओं द्वारा बनाये गए विज्ञान के मॉडल को प्रदर्शित किया गया जिसमें छात्राओं के मॉडल के चयन प्रक्रिया की गई जिसके बाद जिला एंव प्रदेश स्तरीय विज्ञान मेला में भेजा सके और छात्राओं के द्वारा आपने मॉडल से अपना ग्राम जिला प्रदेश देश का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शाला के प्रभुदयाल डहेरिया, निवारे सहित समस्त शिक्षकों एंव प्राचार्या नाजमीन खान साइंस टीचर्स वंदना बैस का योगदान रहा है।
Tags
विविध समाचार