एनकाउंटर में मारे गए अनुज सिंह की बहन का छलका दर्द एवं दिखा आक्रोश
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। चौक घंटाघर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े हुए आभूषण व्यवसायी डकैती कांड के मामले में उन्नाव पुलिस एवं एसटीएफ के एनकाउंटर मारे गए अनुज प्रताप सिंह की बहन अमीषा ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को फर्जी करार दिया। मृतक अनुज की बहन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक तो हम लोगों ने कुछ नहीं बोला लेकिन मैं अब आपको सच्चाई बता रही हूं कि मेरे भाई को विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने प्रलोभन देकर फंसाया। फिलहाल अनुज की बहन का कहना है कि न्याय देना पुलिस और एसटीएफ का काम नहीं है बल्कि कोर्ट का काम है। ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने फर्जी एनकाउंटर कर मेरे भाई को मार गिराया। ये कानून वास्तव में अंधा है, यहां कोई इंसाफ नहीं मिल रहा। 35 से 40 मुकदमे वाले खुलेआम घूम रहे हैं और जिस पर एक मुकदमा है उसका एनकाउंटर पुलिस कर दे रही है। अगर एनकाउंटर होता तो पुलिस वालों को भी मारना चाहिए था। मेरा भाई निर्दोष था उसको फर्जी एनकाउंटर में मारा गया। सरकार के एनकाउंटर करने का रवैया ठीक नहीं। डकैती में शामिल सभी का एनकाउंटर होना चाहिए। सजा देने का काम कोर्ट का है एसटीएफ का नहीं। मेरे भाई को विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने फंसाया।
Tags
अपराध समाचार