झाड़ियों में छिपे सियार ने बकरियों पर हमला किया तो महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला
सुल्तानपुर। सोमवार को मोतिगरपुर ब्लॉक के खैरहा गांव की चार महिलाओं ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक सियार को लाठी-डंडे से मारकर ढेर कर दिया। मोतिगरपुर के कोड़रिया क्षेत्र में पांच सितंबर को सियार ने एक दो माह की बच्ची को मार डाला था। इसके बाद से कोड़रिया, खैरहा, मीरपुर सरैया, शुकुल दुलैचा, छेदुवारी आदि गांवों में सियार का आतंक देखने को मिला। महिला-पुरुष दोनों को सियार ने हमला कर घायल किया था। कई गांवों में वन विभाग की टीम ने बाकायदा पिंजरा लगाकर सियार को पकड़ने के लिए एक-एक किलो मांस लगाया, लेकिन सियार पकड़ में नहीं आए। यही नहीं जाल से लेकर कैमरे तक लगाए गए, लेकिन कोई सफलता वन विभाग को नहीं मिली। इस बीच सोमवार को खैरहा गांव की कुछ महिलाएं बकरियों को चराने नदी के किनारे की तरफ ले गई थीं। तभी झाड़ियों के बीच से एक सियार ने बकरी पर धावा बोल दिया। बकरी तेजी से भागी तो एक महिला मोहरा देवी पत्नी स्व. दौलत निषाद की निगाह झाड़ी में छिपे सियार पर पड़ी। मोहरा के चिल्लाने पर तीन अन्य महिलाएं रत्ना देवी पत्नी राम भुआल, बिंदू पत्नी राम सेवक व सुनीता देवी पत्नी मुन्नू लाठी-डंडे व हंसिया के साथ मौके पर पहुंची। चारों महिलाओं ने घेरकर सियार पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते चारों महिलाओं ने पीटकर सियार को मार डाला। ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र निषाद की सूचना पर वन दरोगा चंद्र प्रकाश ने मौके पर जाकर जांच की है। बताया जा रहा है कि सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके गले में एक पतला तार भी बंधा मिला है।
Tags
विविध समाचार