डेंगू से सभी को सावधान रहना जरूरी- डॉ एसके गोयल

डेंगू से सभी को सावधान रहना जरूरी- डॉ एसके गोयल

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। जनपद में 3 डेंगू पाजीटिव केस मिले है और 2 डेंगू बीमारी के शंका के आधार पर स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड में एडमिट किये गए है। जिनका एलाइजा टेस्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि डेंगू पॉजीटिव है या कोई संक्रामक बुखार। फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्हें डेंगू वार्ड में एडमिट किया गया है।
स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉक्टर एसके गोयल ने बताया कि हमारे अस्पताल में डेंगू बुखार की बीमारी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। डेंगू वार्ड के अतिरिक्त और वार्डों में भी मच्छरदानी युक्त वार्ड किये जाने की तैयारी चल रही है। जल्द ही हर वार्ड में मच्छरदानी युक्त बेड मिलेंगे, जिससे डेंगू के संक्रमण को बढ़ावा नक मिल पाए। डेंगू की रैपिड टेस्ट युक्त किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनता को बाहर से जांच करवाने की कोई आवश्यकता नही है। डेंगू किट यहाँ पर निशुल्क उपलब्ध है। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स प्लाज्मा की कोई कमी नही है। ये 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال