हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय करसा में हिन्दी पखवाड़े का हुआ आयोजन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कंपोजिट विद्यालय करसा ब्लॉक जयसिंहपुर में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा का 6 सितम्बर से 14 सितंबर 2024 तक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, निबंध,भाषण, सृजनात्मक लेखन, काव्य-पाठ, सुलेख, श्रुतलेख, पुस्तक वाचन तथा 'सुनो कहानी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस पर सभी विजयी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में खुशी, शालू, अंशिका, आदित्य राज, किशन, रानी, अंशुल, अवनीत, आरुषि, अवनीश तथा सृष्टि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक बाबूलाल, समरेंद्र, संदीप, निलेश तथा कुलदीप निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार