संकुल स्तरीय संगठनों का पंजीयन एवं वैधानिक विषयक वेबीनार आयोजित
बिछुआ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय मिशन प्रबंध इकाई मंत्रालय भारत सरकार ग्रामीण एवं पंचायत विभाग नई दिल्ली द्वारा वेबीनार आयोजित किया गया।विकासखंड बिछुआ के सीएलएफ कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार के मार्गदर्शन में विकासखंड बिछुआ और चौरई के संकुल स्तरिय संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी रेंवेंद्र ऐड़े द्वारा सामाजिक संस्थाओं के क्षमता वर्धन के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं निर्मल कटरें के द्वारा संस्थाओं के वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। विकासखंड प्रबंधक सुनील मिश्रा के द्वारा बताया गया कि विकासखंड संकुल स्तरीय संगठन का पंजीयन होने से विकासखंड की 11 हजार महिलाएं लाभान्वित होगी। सहायक विकासखंड प्रबंधक कैलाश मानमोड़े द्वारा बताए गए की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण एवं वेबीनार के माध्यम से उनका क्षमता वर्धन किया जाता रहा है जिससे विकासखंड की समूह की दीदिया लखपति बनकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। प्रशिक्षण में ममता भारती विजय कुमार शांता प्रसाद लक्ष्मी घाघरे रेखा कोवाची वर्षा धुर्वे अनीता कनौजिया नीलू नागरें एवं 10 सीएलएफ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार