सरकारी भवन के बजाय निजी आवास पर रखकर बांटा जा रहा आंगनबाड़ी केंद्र का राशन
ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की माँग
सुल्तानपुर। भदैया विकास खण्ड क्षेत्र के पखरौली ग्राम के सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र के बजाए बजाय अपने निजी आवास पर पोषाहार राशन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे खफा ग्राम सभा की महिलाओं ने वृहस्पतिवार को खण्ड विकास अधिकारी भदैया को लिखित शिकायती पत्र देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के सरकारी कार्यालय पर पोषाहार राशन वितरण करने के बजाए आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने निजी आवास पर राशन वितरण का कार्य करती हैं। सरकारी भवन पर राशन वितरण करने की बात को लेकर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से तीखी नोक-झोक भी हुई। इसके बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सरकारी भवन पर पोषाहार राशन वितरण करने के लिए तैयार नहीं हुई। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पहुंचने वाले राशन वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आंगनबाड़ी के सरकारी भवन में राशन वितरण करवाए जाने की मांग की। इस मौके पर सुमन, कृष्ण कुमारी, संजू, खुशबू, शेष कुमारी, कृष्णा कुमारी, उमा समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
Tags
विविध समाचार