पुलिस पस्त, चोर मस्त! दूध डेरी के लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

पुलिस पस्त, चोर मस्त! दूध डेरी के लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वैदहा गांव से जुड़ा है, जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने एक दूध डायरी की दुकान को निशाना बनाया और दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दूध की गुणवत्ता चेक करने वाली मशीन और दुकान में रखे 17000 रूपों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब डेरी संचालक दुकान खोला है तो नजारा देखकर उसके होश उड़ जाते हैं और तत्काल 112 की पुलिस को फोन कर सूचना देता है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर देती है तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह से दूरभाष के जरिए वार्ता की गई तो चोरी की घटना के बारे में स्पष्ट जवाब न देकर  गोलमोल जवाब देते हुए कहा बीते लगभग 6 माह पहले डेयरी संचालक का किसी से विवाद हुआ था जबकि उनसे जानकारी चोरी की घटना के संबंध में ली जा रही है। यह घटना पूर्व में हुए विवाद से जुड़ी है या मामला कुछ और फिलहाल बात चीत के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा इस संबंध में अभी तक कोई लिखित प्रार्थना पत्र पीड़ित की तरफ से प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह होगा कि हमेशा की तरह थाने की पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडा बस्ती में डाल देती है या घटना का खुलासा करने में सफल होती है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال