संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव परिवार में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव परिवार में मचा कोहराम

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने कमरे के अंदर फंदे से लटक कर अपनी जान गवा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बताया जब वह पति को नाश्ते के लिए बुलाने गई तो उसका पति छत में लगे पंखे में रस्सी से लटक रहा था। यह नजारा देखकर उसकी पत्नी स्तब्ध रह गई और चीखने लगी। उसकी चीख पुकार को सुनकर परिजन एवं गांव वाले घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال