अवैध रूप से लगाए गए प्रवेश द्वार बोर्ड एवं सड़क पर स्थायी चौपहिया वाहन पार्किंग हटाने की नगर परिषद सीएमओ से की शिकायत
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ के अंतर्गत मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वार लगाए गए है एवं सड़कों पर स्थाई वाहन पार्किंग भी की जाती है जिससे चालित वाहनो को आने जाने में आए दिन परेशानी एवं दुर्घटनाओ का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें नगर परिषद बिछुआ द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की जा रही हैं युवा वर्ग ने
उक्त गतिविधियों की जानकारी को संघान में लेकर यथा उचित कार्यवाही करने की मांग की है
यदि समय उचित कार्यवाही नही की गई तो समस्त आमजन एवं चौपहिया वाहन चालक अपने स्तर यथा उचित कार्यवाही करने पर बाध्य रहेंगे ।
जिसमे मुख्य रूप से चेतन डोंगरे, शुभम बुनकर, अजय चौधरी, दीपक खडसे, अर्जून कामडे, अंकित शिवहरे , राकेश नागरे उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार