समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवती ने खाया जहर, गंभीर हालत में भर्ती
लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती को जहर खाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंची जहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को पकड़ा। शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां कानपुर निवासी युवती ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं, युवती को जहर खाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंची जहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। युवती ने जहर का सेवन क्यों किया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि वह कल्याणपुर, कानपुर नगर की रहने वाली है। किसी मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से नाखुश महिला ने लखनऊ पहुंच कर अपनी बात रखनी चाही। कार्रवाई न होने पर युवती ने यह कदम उठाया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार युवती का कोई केस कोर्ट में विचाराधीन है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 376 भादवि व अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। पूछताछ के लिए युवक को गिरफ्तार भी किया गया था। मगर इस वक्त वह जमानत पर बाहर है। इस मामले में एक साल पहले कल्याणपुर, कानपुर नगर से चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। हालांकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। युवती अभियुक्त पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
Tags
अपराध समाचार