करौँदीकला मेें पागल भेंड़िये ने मचाया आतंक, कई पशुओं को किया लहूलुहान
सुल्तानपुर। क्षेत्र के खालिसपुर गोपालपुर मे भेंड़िये ने दस्तक दे दी। खेतोँ से टलहते हुए भेंड़िये ने गांव मे प्रवेश करते ही मुंशी खरवार की दो गायों तथा बछड़े के साथ कई कुत्तों पर आक्रमण कर लहूलुहान कर दिया। पागल भेंड़िये ने मौजूद लोगों को दौड़ाया, लोग जान बचाकर घरों मे दुबके। बचाव मे उतरे ग्रामीणों ने पागल भेंड़िये को आखिरकार मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने घायल गायों के उपचार के लिए पशु चिकित्साधिकारी को अवगत करा दिया है।
Tags
विविध समाचार