सुलतानपुर से शिवपाल सिंह उर्फ गांधी व बेलवाई से राम अकबाल सिंह सभापति चुने गए


सुलतानपुर से शिवपाल सिंह उर्फ गांधी व बेलवाई से राम अकबाल सिंह सभापति चुने गए

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी ने सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सुलतानपुर व बेलवाई के अध्यक्ष/सभापति व उपसभापति का चुनाव निर्विरोध जीत लिया हैं।सुलतानपुर से शिवपाल सिंह उर्फ गांधी व बेलवाई से राम अकबाल सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।भाजपाइयों ने जीत पर एक दुसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई।

गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायन सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में प्रातः 11 बजे के बाद अध्यक्ष/सभापति पद के लिए शिवपाल सिंह उर्फ गांधी व उपसभापति के लिए सुमनलता रावत ने सहकारी गन्ना विकास समिति के रूद्रनगर स्थिति कार्यालय पर नामांकन दाखिल किया।वही बेलवाई में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ,जिला मंत्री मनोज मौर्या व राजेश सिंह की उपस्थिति में सभापति पद के लिए राम अकबाल सिंह व उप सभापति के लिए संतोषी देवी ने नामांकन दाखिल किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 
तय समय बीत जाने के बाद किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने पर अपराह्न 4 बजे के बाद सुलतानपुर से शिवपाल सिंह उर्फ गांधी और बेलवाई से राम अकबाल सिंह को सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड का सभापति निर्वाचित घोषित कर दिया गया।वही उप सभापति के लिए सुलतानपुर से सुमनलता रावत व बेलवाई से संतोषी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सहकारी गन्ना विकास समिति के सुलतानपुर व बेलवाई में पार्टी प्रत्याशी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्येक चुनाव को गंभीरता से लेती है और पूरी ताकत से जुटकर जीत हासिल करती है। उन्होंने इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी रेनू सिंह पत्नी उमेश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख आज शुक्रवार को चीनी मिल परिसर में प्रातः 11:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगी।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता केशव प्रसाद सिंह,पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा,पूर्व प्रमुख उमेश सिंह, डायरेक्टर काली सहाय पाठक, आशा मिश्रा व बिलवंत सिंह, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू,भाजपा नेता अजय सिंह लीडर, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, पूर्व सभासद अरूण सिंह,रमेश कुमार सिंह डायरेक्टर, इन्द्रदेव मिश्रा,ओंकार तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा गोविन्द तिवारी टाडा,जिला कार्यसमिति सदस्य दूधनाथ तिवारी, 
मण्डल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह, आशुतोष सिंह, हौसला राजभर,दुष्यंत सिंह,डॉ राम चरित पाण्डे,जंग बहादुर सिंह,जीशान भाई एवं विजय सिंह डब्बू आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال